शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2016

Adivasi Fashion Show held in Delhi .

मिशन 2018 दिल्ली चलो"
नई सोच नई उड़ान
|| देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हुआ पहला आदिवासी फैशन शो आदिवासी छात्रो ने मचाई रैम्प पर धमाल ....नेशनल जयस ||
दिल्ली में आयोजित हुआ देश का पहला आदिवासी फैशन शो जिसकाअ मकसद देश के आदिवासिओ की संस्कृति और परम्पराओं को संरक्षित करने के लिए नई पीड़ी के लिए को प्रेरित करना जिसमे बड़ी संख्या में आदिवासी छात्र छात्राओँ ने भाग लेकर अपने जलवे बिखेर कर आदिवासी संस्कृति की झलक पेस की इससे प्रेरित होकर आने वाले समय में मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले आलीराजपुर में भी आदिवासिओ की संस्कृति और परम्पराओं को संरक्षित करने के लिए प्रदेश के पहला आदिवासी फैशन शो आयोजित करेगे जिसमे आदिवासी युवा अपनी पारम्परिक वेश भूषा और धनुष बाण के साथ रैम्प पर अपने जलवे बिखेरेंगे जिसका मकसद आदिवासिओ को अपनी संस्कृति और परम्पराओं को बढ़ावा देने के साथ साथ संविधान की पाँचवी अनुसूची को लागू करवाने के लिए मिशन 2018 दिल्ली चलो का तूफानी प्रचार प्रसार करना भी रहेगा ताकि आदिवासिओ को अपनी संस्कृति और रितिरिवाजो के साथ साथ अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक कर अपने अस्तित्व को बचाने की खातिर आगे आने के लिए प्रेरित करना भी है .....डॉ हिरा अलावा जयस
नेशनल जयस संरक्षक नई दिल्ली
जय आदिवासी युवा शक्ति





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें